Skip to main content

Subscribe My Channel

लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ 2018!! Happy New Year!!

लोहड़ी के त्यौहार का इतिहास एवं महत्व

लोहड़ी पंजाबी और हरियाणवी लोग बहुत उल्लास से मनाते हैं. यह देश के उत्तर प्रान्त में ज्यादा मनाया जाता हैं. इन दिनों पुरे देश में पतंगों का ताता लगा रहता हैं. पुरे देश में भिन्न-भिन्न मान्यताओं के साथ इन दिनों त्यौहार का आनंद लिया जाता हैं.




कब मनाया जाता हैं लोहड़ी का त्यौहार (Lohri 2018 Working day)?:
लोहड़ी पौष माह की अंतिम रात को एवम मकर संक्राति की सुबह तक मनाया जाता हैं यह12अथवा 13 जनवरी को प्रति वर्ष मनाया जाता हैं. इस साल 2018 में यह त्यौहार 13 जनवरी, दिन शनिवार को मानाया जायेगा.
त्यौहार भारत देश की शान हैं हर एक प्रान्त के अपने कुछ विशेष त्यौहार हैं. इन में से एक हैं लोहड़ी. लोहड़ी पंजाब प्रान्त के मुख्य त्यौहारों में से एक हैं जिन्हें पंजाबी बड़े जोरो शोरो से मनाते हैं. लोहड़ी की धूम कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं. यह समय देश के हर हिस्से में अलग- अलग नाम से त्यौहार मनाये जाते हैं जैसे मध्य भारत में मकर संक्रांति, दक्षिण भारत में पोंगल एवम काईट फेस्टिवल भी देश के कई हिस्सों में मनाया जाता हैं. मुख्यतः यह सभी त्यौहार परिवार जनों के साथ मिल जुलकर मनाये जाते हैं जो आपसी बैर को खत्म करते हैं.
लोहड़ी का उद्देश्य (Goal of Lohri Pageant)
सामान्तः त्यौहार प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के साथ- साथ मनाये जाते हैं जैसे लोहड़ी में कहा जाता हैं कि इस दिन वर्ष की सबसे लम्बी अंतिम रात होती हैं इसके अगले दिन से धीरे-धीरे दिन बढ़ने लगता है. साथ ही इस समय किसानों के लिए भी उल्लास का समय माना जाता हैं. खेतों में अनाज लहलहाने लगते हैं और मोसम सुहाना सा लगता हैं जिसे मिल जुलकर परिवार एवम दोस्तों के साथ मनाया जाता हैं. इस तरह आपसी एकता बढ़ाना भी इस त्यौहार का उद्देश्य हैं.
पौराणिक एवम एतिहासिक कथा (Lohri historical earlier and Tale in hindi)
पुराणों के आधार पर इसे सती के त्याग के रूप में प्रतिवर्ष याद करके मनाया जाता हैं. कथानुसार जब प्रजापति दक्ष ने अपनी पुत्री सती के पति महादेव शिव का तिरस्कार किया था और अपने जामाता को यज्ञ में शामिल ना करने से उनकी पुत्री ने अपनी आपको को अग्नि में समर्पित कर दिया था. उसी दिन को एक पश्चाताप के रूप में प्रति वर्ष लोहड़ी पर मनाया जाता हैं और इसी कारण घर की विवाहित बेटी को इस दिन तोहफे दिये जाते हैं और भोजन पर आमंत्रित कर उसका मान सम्मान किया जाता हैं. इसी ख़ुशी में श्रृंगार का सामान सभी विवाहित महिलाओ को बाँटा जाता हैं.



लोहड़ी के पीछे एक एतिहासिक कथा भी हैं जिसे दुल्ला भट्टी के नाम से जाना जाता हैं. यह कथा अकबर के शासनकाल की हैं उन दिनों दुल्ला भट्टी पंजाब प्रान्त का सरदार था इसे पंजाब का नायक कहा जाता था. उन दिनों संदलबार नामक एक जगह थी जो अब पाकिस्तान का हिस्सा हैं. वहाँ लड़कियों की बाजारी होती थी. lohri 2018 Bumper Lottery तब दुल्ला भट्टी ने इस का विरोध किया और लड़कियों को सम्मानपूर्वक इस दुष्कर्म से बचाया और उनकी शादी करवाकर उन्हें सम्मानित जीवन दिया. इस विजय के दिन को लोहड़ी के गीतों में गाया जाता हैं और दुल्ला भट्टी को याद किया जाता हैं.
इन्ही पौराणिक एवम एतिहासिक कारणों के चलते पंजाब प्रान्त में लोहड़ी का उत्सव उल्लास के साथ मनाया जाता हैं.



कैसे मनाया जाता हैं लोहड़ी का पर्व (How we rejoice Lohri)



पंजाबियों के विशेष त्यौहार हैं लोहड़ी जिसे वे धूमधाम से मनाते हैं. नाच, गाना और ढोल तो पंजाबियों की शान होते हैं और इसके बिना इनके त्यौहार अधूरे हैं.



पंजाबी लोहड़ी गीत (Song)



लोहड़ी आने के कई दिनों पहले ही युवा एवम बच्चे लोहड़ी के गीत गाते हैं. पन्द्रह दिनों पहले यह गीत गाना शुरू कर दिया जाता हैं जिन्हें घर-घर जाकर गया जाता हैं.इन गीतों में वीर शहीदों को याद किया जाता हैं जिनमे दुल्ला भट्टी के नाम विशेष रूप से लिया जाता हैं



लोहड़ी खेती खलियान के महत्व



लोहड़ी में रबी की फसले कट कर घरों में आती हैं और उसका जश्न मनाया जाता हैं. किसानों का जीवन इन्ही फसलो के उत्पादन पर निर्भर करता हैं और जब किसी मौसम के फसले घरों में आती हैं हर्षोल्लास से उत्सव मनाया जाता हैं. लोहड़ी में खासतौर पर इन दिनों गन्ने की फसल बोई जाती हैं और पुरानी फसले काटी जाती हैं. इन दिनों मुली की फसल भी आती हैं और खेतो में सरसों भी आती हैं. यह ठण्ड की बिदाई का त्यौहार माना जाता हैं.
लोहड़ी एवम पकवान :
भारत देश में हर त्यौहार के विशेष व्यंजन होते हैं. लोहड़ी में गजक, रेवड़ी, मुंगफली आदि खाई जाती हैं और इन्ही के पकवान भी बनाये जाते हैं. इसमें विशेषरूप से सरसों का साग और मक्का की रोटी बनाई जाती हैं और खाई एवम प्यार से अपनों को खिलाई जाती हैं.



लोहड़ी बहन बेटियों का त्यौहार :
इस दिन बड़े प्रेम से घर से बिदा हुई बहन और बेटियों को घर बुलाया जाता हैं और उनका आदर सत्कार किया जाता हैं. पुराणिक कथा के अनुसार इसे दक्ष की गलती के प्रयाश्चित के तौर पर मनाया जाता हैं और बहन बेटियों का सत्कार कर गलती की क्षमा मांगी जाती हैं. इस दिन नव विवाहित जोड़े को भी पहली लोहड़ी की बधाई दी जाती हैं और शिशु के जन्म पर भी पहली लोहड़ी के तोहफे दिए जाते हैं.



लोहड़ी में अलाव/ अग्नि क्रीड़ा का महत्व :
लोहड़ी के कई दिनों पहले से कई प्रकार की लकड़ियाँ इक्कट्ठी की जाती हैं. जिन्हें नगर के बीच के एक अच्छे स्थान पर जहाँ सभी एकत्र हो सके वहाँ सही तरह से जमाई जाती हैं और लोहरी की रात को सभी अपनों के साथ मिलकर इस अलाव के आस पास बैठते हैं. कई गीत गाते हैं, खेल खेलते हैं, आपसी गिले शिक्वे भूल एक दुसरे को गले लगाते हैं और लोहड़ी की बधाई देते हैं. इस लकड़ी के ढेर पर अग्नि देकर इसके चारों तरफ परिक्रमा करते हैं और अपने लिए और अपनों के लिये दुआयें मांगते हैं. विवाहित लोग अपने साथी के साथ परिक्रमा लगाती हैं. इस अलाव के चारों तरफ बैठ कर रेवड़ी, गन्ने, गजक आदि का सेवन किया जाता हैं.



लोहड़ी के साथ मनाते हैं नव वर्ष :
किसान इन दिनों बहुत उत्साह से अपनी फसल घर लाते हैं और उत्सव मनाते हैं. लोहड़ी 2018 लोहड़ी को पंजाब प्रान्त में किसान नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. यह पर्व पंजाबी और हरियाणवी लोग ज्यादा मनाते हैं और यही इस दिन को नव वर्ष के रूप में भी मनाते हैं.



लोहड़ी का आधुनिक रूप :
आज भी लोहड़ी की धूम वैसी ही होती हैं बस आज जश्न ने पार्टी का रूप ले लिया हैं. और गले मिलने के बजाय लोग मोबाइल और इन्टरनेट के जरिये एक दुसरे को बधाई देते हैं. बधाई सन्देश भी व्हाट्स एप और मेल किये जाते हैं.



लोहड़ी के त्यौहार को इस तरह पुरे उत्साह से मनाया जाता हैं. देश के लोग विदेशों में भी बसे हुए हैं जिनमे पंजाबी ज्यादातर विदेशों में रहते हैं इसलिये लोहड़ी विदेशों में भी मनाई जाती हैं. खासतौर पर कनाडा में लोहड़ी का रंग बहुत सजता हैं.




Happy Lohri 2018

Comments

new brand

Popular posts from this blog

Top 10 trusted male enhancement pills 2018?

1.  Sildenafil could be the Energetic element in Viagra , which occurs for being nicknamed the smaller blue pill. Sildenafil, in doses ranging regarding 25mg and 100mg, has extensive been FDA accredited to take care of erectile dysfunction. Your well being practitioner, depending upon the info you share with them (like your choice and former use of one's medication), will recommend a starting up dose. They also can perform the job in addition to you to spice up or lower your dose based on usefulness and toleration (i.e., titrate your dose). This allows you to recognize the required result when utilizing the least volume of medication. Sildenafil (Viagra), Cialis, and Levitra are Component of a “home” of prescription drugs generally known as PDE-5 inhibitors. You could potentially study via much more details on how they operate listed here. HOW It really works? Sildenafil lasts approximately eight several several hours, which indicates it really is out As well as in of y...

Read more about MyVestige (Vestige Information) and Vestige Marketing Success Plan, Products and Business Opportunity, etc.

वेस्टीज मार्केटिंग प्लान और उससे संबंधित कुछ जानकारियां : Vestige Marketing Pvt.Ltd एक Direct Selling की कंपनी है जिसने वर्ष 2004 में अपना व्यवसाय शुरू किया था। लगभग 15 साल से यह कंपनी लोगों को अपनी सेवाय दे रही है। यह विश्व स्तर के स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादों की Direct Selling का काम करती है। वेस्टीज हर साल 100% की दर से भारत तथा विदेशों में फैल रहा है। अपने आप में यह वृद्धि पैटर्न उत्पादों की गुणवत्ता , विपणन योजना और प्रबंधन के बारे में बोल रहै है जो कि एक बहुत ही अच्छी कंपनी की निशानी होती है। My Vestige एक पुरस्कृत और स्थायी प्रणाली को पूरा करने में सक्षम है। वेस्टीज हर साल 15 नए उत्पादों को पेश करने के लक्ष्य के साथ अपनी उत्पाद रेंज का लगातार विस्तार कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके उत्पाद अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं के द्वारा बनाया जाता है। इसके उत्पाद जीएमपी प्रमाणित हैं। वेस्टीज ISO 9001-2008 प्रमा...

3 Quick Bodybuilding Tips That Will Get You Faster Results!

Density Vaso Builder In present times a lot of Grownup Gentlemen are fighting issues of sexual issue. With expanding more mature, this issue tends to elevate. The key basis for sexual dilemma in Grownup Males may be the deficiency of testosterone hormone correct right after a specific age. Another explanations include dangerous Method of life instead of enough consumption of nutritious foods stuff. As a result, they definitely truly feel weak and fragile. They may be unable to satisfy their companions. This turns into The essential explanation why of principal difficulty amid Males. A lot of men and women Think using tablets that Enhance testosterone hormone will most likely be the solution on the obstacle. It is necessary that you need to know the delivers about, indications of your problem. An productive dietary supplement that proficiently functions toward growing the testosterone rely fixes the issue. 1 these kind of successful formula is Density Vaso Builder which happens...